यमन के राष्ट्रपति भवन के पास आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत

अदन: देश के दक्षिणी शहर अदन स्थित यमन के राष्ट्रपति भवन के बाहर चेक प्वाइंट पर आत्मघाती कार बम विस्फोट में आज कम से कम आठ लोगों को मौत हो गयी.सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में सैनिक और आम नागरिक शामिल हैं. विस्फोट में कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 9:05 PM

अदन: देश के दक्षिणी शहर अदन स्थित यमन के राष्ट्रपति भवन के बाहर चेक प्वाइंट पर आत्मघाती कार बम विस्फोट में आज कम से कम आठ लोगों को मौत हो गयी.सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में सैनिक और आम नागरिक शामिल हैं. विस्फोट में कम से कम 12 लोग घायल भी हुए हैं.

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि हमले में एक स्थानीय उद्योगपति के काफिले को निशाना बनाया गया था जो राष्ट्रपति भवन जा रहे थे.सूत्रों ने शुरुआत में कहा था कि काफिले में अदन के गर्वनर अदेरस अल-जुबैदी थे, लेकिन बाद में बताया गया कि हादसे के वक्त वह इलाके में नहीं थे.गवाहों ने कहा कि विस्फोट में कम से कम छह वाहन और पास में स्थित एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई है

Next Article

Exit mobile version