हिलेरी के घर के सर्वर पर गोपनीय राज, सरकार ने इमेल के प्रदर्शन पर लगायी रोक

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के निजी सर्वर से भेजी गयी ‘सात इमेल श्रृंखलाओं’ को जारी किए जाने पर रोक लगा दी गयी है और साथ ही मंत्रालय ने पहली बार यह भी माना है कि उनके घर के सर्वर पर कई बेहद गोपनीय सरकारी राज थे. विदेश मंत्रालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 1:04 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के निजी सर्वर से भेजी गयी ‘सात इमेल श्रृंखलाओं’ को जारी किए जाने पर रोक लगा दी गयी है और साथ ही मंत्रालय ने पहली बार यह भी माना है कि उनके घर के सर्वर पर कई बेहद गोपनीय सरकारी राज थे.

विदेश मंत्रालय कुल 22 दस्तावेजों वाली इन सात इमेल श्रृंखलाओं को देने से इनकार करेगा. ये इमेल कुल 37 पन्नों पर हैं.

मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘जिस समय इन दस्तावेजों को भेजा गया था, उस समय इन्हें गोपनीय घोषित नहीं किया गया था.’ उन्होंने कहा कि अब मंत्रालय इस बात की जांच कर रहा है कि जिस समय यह हिलेरी के घर के सर्वर पर उनके निजी इमेल खाते से इमेल किए गए, उस समय इसमें वर्णित जानकारी गोपनीय थी या नहीं.

किर्बी ने कहा, ‘‘खुफिया समुदाय के अनुरोध के आधार पर इन दस्तावेजों के स्तर को बढाया जा रहा है क्योंकि इनमें कई शीर्ष खुफिया जानकारियां हैं.’

Next Article

Exit mobile version