14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट हमले से भारत-पाक वार्ता पर पड़ा असर : नवाज शरीफ

लाहौर : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पठानकोट हमले को लेकर तमाम जांच जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले की वजह से सही चल रही भारत पाकिस्‍तान वार्ता की उम्मीद को धीमा किया है. शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान […]

लाहौर : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पठानकोट हमले को लेकर तमाम जांच जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले की वजह से सही चल रही भारत पाकिस्‍तान वार्ता की उम्मीद को धीमा किया है. शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे के बाद वार्ता सही दिशा में जा रहा था. शरीफ ने अफसोस जताते हुए कहा कि पठानकोट हमले ने बातचीत की प्रक्रिया को बाधित किया है.

शरीफ ने कहा कि कसम खाते हैं कि पाकिस्तान किसी भी हद तक जाकर पठानकोट एयर बेस पर जैस ए मोहम्मद के आतंकियों के हमले में हमारी धरती के कथित इस्तेमाल की बात को उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि ये हमारी जिम्मेवारी है कि अगर हमारी धरती का इस्तेमाल हमले में हुआ है तो हम उसे उजागर करें. शरीफ ने कहा कि हमें यह करना होगा और जल्द ही जांच को पूरा करना होगा.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को इस मामले में कहा था कि भारत ने पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में नये सबूत दिये हैं जिसपर हम कार्य कर रहे हैं. इस हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पाकिस्तान तथ्यों का सत्यापन कर रहा है. शरीफ ने कहा ‘मुझे पठानकोट हमले पर भारत से नए सुराग मिले हैं और हम भारत द्वारा दिए सबूतों को देखेंगे तथा उनकी जांच करेंगे. हम इसे छिपा सकते थे या भूल सकते थे लेकिन हमने कहा है कि हमें उनसे सबूत मिले हैं.’

गौरतलब है कि 2 जनवरी को पठानकोट के एयर फोर्स बेस पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में 7 जवान शहीद हो गये थे. बाद में तीन दिनों की कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों का मार गिराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें