ओबामा के साथ काम करने से भारत को होगा फायदा : अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ‘‘प्रभावी तरीके से’ काम करके भारतीयों के हितों को आगे बढ़ा सकते हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा कि अपने प्रशासन के अंतिम वर्ष में ओबामा भारत और अमेरिका के संबंधों को […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ‘‘प्रभावी तरीके से’ काम करके भारतीयों के हितों को आगे बढ़ा सकते हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा कि अपने प्रशासन के अंतिम वर्ष में ओबामा भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे.
मैं उम्मीद करता हूं कि राष्ट्रपति इन संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों को तलाशना जारी रखेंगे.’ अर्नेस्ट ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपके सामने उल्लेख करने वाली एक सबसे अच्छी बात वह हालिया अवसर है जब राष्ट्रपति ओबामा ने जलवायु वार्ता के संदर्भ में पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.’ उन्होंने कहा कि उस समय एक समझ थी कि एक महत्वाकांक्षी जलवायु समझौते को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने में भारत सरकार एक बड़ी बाधा हो सकती है.