13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलंबिया : 3,177 गर्भवती महिलाएं जीका से संक्रमित

बोगोटा : कोलंबिया में 3,177 गर्भवती महिलाओं में जीका विषाणु का पता चला है, लेकिन देश के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सैंटोस ने कहा है कि उनके देश में जीका के ऐसे किसी भी मामले में जन्मजात बच्चों के ‘माइक्रोसेफली’ से पीडित होने की पुष्टि नहीं हुई है. तंत्रिका तंत्र से जुडी बीमारी ‘माइक्रोसेफली’ से पीडित […]

बोगोटा : कोलंबिया में 3,177 गर्भवती महिलाओं में जीका विषाणु का पता चला है, लेकिन देश के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सैंटोस ने कहा है कि उनके देश में जीका के ऐसे किसी भी मामले में जन्मजात बच्चों के ‘माइक्रोसेफली’ से पीडित होने की पुष्टि नहीं हुई है. तंत्रिका तंत्र से जुडी बीमारी ‘माइक्रोसेफली’ से पीडित शिशु का सिर जन्म के दौरान असामान्य रुप से छोटा होता है.

सैंटोस ने कल बताया कि अमेरिका का चिकित्सा-वैज्ञानिक दल कोलंबिया में मच्छर जनित विषाणु की जांच में मदद के लिए आएगा. ब्राजील के अधिकारियों ने माइक्रोसेफली मामलों की असामान्य संख्या के पीछे जीका की आशंका जताई है, बहरहाल, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विषाणु को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन को आपातकाल की घोषणा करनी पडी. सैंटोस का कहना है कि जीका ने स्पष्ट तौर पर कुल 25,600 से अधिक कोलंबियाई नागरिकों को प्रभावित किया है.

कोलंबियाई अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को तीन लोगों की ‘गुलियन बैरे’ नामक बीमारी के कारण मौत हो गई और इसके लिए जीका विषाणु को जिम्मेदार बताया जा रहा है. तंत्रिका तंत्र से जुडी ‘गुलियन बैरे’ नामक बीमारी के कारण व्यक्ति का शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है. जीका विषाणु के बढते मामलों पर वैश्विक चिंता जताते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने गर्भवती महिलाओं को चुंबन करने के दौरान सावधानी बरतने और पुरुषों को अपने गर्भवती साथी के साथ कंडोम के इस्तेमाल की सलाह दी है.

ब्राजील में एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिकों ने लार और मूत्र के नमूनों में इस विषाणु को सक्रिय पाया है जिसके कारण देश में ऐसे प्रतिबंधों को अचानक तेज कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें