अब कोलेस्ट्रॉल जांचने के लिए खींचिए सेल्फी

मोबाइल के जरिये खुद की तसवीर खींचना, यानी सेल्फी लेना आजकल का फैशन है. लेकिन क्या इस प्रॉसेस को हेल्दी बनाया जा सकता है? जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिवाइस बनायी है, जिसके जरिये अगर आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे के जरिये अपना कोलेस्ट्रॉल लेवल चेक कर सकते हैं. इस गैजेट के जरिये कोलेस्ट्रॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 8:21 AM

मोबाइल के जरिये खुद की तसवीर खींचना, यानी सेल्फी लेना आजकल का फैशन है. लेकिन क्या इस प्रॉसेस को हेल्दी बनाया जा सकता है? जी हां, वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिवाइस बनायी है, जिसके जरिये अगर आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे के जरिये अपना कोलेस्ट्रॉल लेवल चेक कर सकते हैं.

इस गैजेट के जरिये कोलेस्ट्रॉल जांचने की लंबी और झंझट भरी प्रक्रिया से राहत मिल जाएगी. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के इंजिनियर्स ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन कोलेस्ट्रॉल ऐप्लीकेशन ‘स्मार्टकार्ड’ के जरिये एक मिनट के अंदर कोलेस्ट्रॉल का स्तर मापा जा सकता है, जिसकी वजह से लोगों की जिंदगियां बचाने में मदद मिलेगी.

कैसे करता है काम : जब कोई शख्स कोलेस्ट्रॉल स्ट्रिप पर खून या पसीने की एक बूंद डालता है तो वह स्ट्रिप इसे अलग करती है और कुछ केमिकल रिएक्शंस परफॉर्म करती है.

Next Article

Exit mobile version