Loading election data...

नॉर्थ कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण की UN ने की कड़ी निंदा

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यहां एक आपात बैठक में उत्तर कोरिया द्वारा लंबी दूरी का रॉकेट प्रक्षेपित किए जाने की कड़ी निंदा की और इन घातक और गंभीर उल्लंघनों के लिए नये प्रतिबंध लगाने की बात कही. यूएनएससी ने कहा कि एक दिन पहले उत्तर कोरिया द्वारा नवीनतम रॉकेट प्रक्षेपण उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 8:26 AM

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यहां एक आपात बैठक में उत्तर कोरिया द्वारा लंबी दूरी का रॉकेट प्रक्षेपित किए जाने की कड़ी निंदा की और इन घातक और गंभीर उल्लंघनों के लिए नये प्रतिबंध लगाने की बात कही. यूएनएससी ने कहा कि एक दिन पहले उत्तर कोरिया द्वारा नवीनतम रॉकेट प्रक्षेपण उसकी पूर्व की प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है.

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक बैठक के बाद सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उत्तर कोरिया द्वारा किये गये प्रक्षेपण की ‘‘कड़ी निंदा” की. सुरक्षा परिषद ने इस पर जोर दिया कि प्रक्षेपण को अगर उपग्रह प्रक्षेपण या अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण के तौर पर देखा जाए तो भी यह उत्तर कोरिया के परमाणु शस्त्र आपूर्ति प्रणाली के विकास में योगदान देता है.

Next Article

Exit mobile version