सिडनी : पापुआ न्यू गिनी के बोगेनविले द्वीप के तट के निकट 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. बहरहाल, इसके बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार पांगुना के करीब 96 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में देर रात दो बजकर 19 मिनट पर भूकंप आया.
यूएसएसजी ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र बोगनविले द्वीप के आरावा शहर के 104 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में 30 किलोमीटर गहराई में था. भूकंपविज्ञानियों ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.7 बताई थी लेकिन बाद में इसमें संशोधन किया गया.
हवाई में स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद अपनी वेबसाइट पर कोई चेतावनी जारी नहीं की है. इस द्वीपीय देश में भूकंप आना आम बात है.