जर्मनी में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, आठ की मौत
बर्लिन : जर्मनी में दो ट्रेनों के बीच भीड़ंत में आठ लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गये हैं. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रेनों की कई बोगियां पटरियों से उतर गयी और बोगियां पलट गयीं. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गयी है […]
बर्लिन : जर्मनी में दो ट्रेनों के बीच भीड़ंत में आठ लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गये हैं. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रेनों की कई बोगियां पटरियों से उतर गयी और बोगियां पलट गयीं.
German train collision death toll rises to eight: AFP
— ANI (@ANI) February 9, 2016
मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गयी है और राहत कार्य जारी है. पुलिस के अनुसार हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हैं जिनमें 15 की हालत बहुत गंभीर है.
हालांकि पुलिस प्रवक्ता मार्टिन विंकलर ने बताया कि हादसा बहुत ही भयानक थी. इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जबकि कई लोग की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि हादसा जर्मनी के दक्षिण-पूर्वी म्यूनिख से 60 किलोमीटर दूर आईवलिंग में हुआ.