नाशुआ (अमेरिका) : न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी छोड दी है. उन्होंने न्यू हैम्पशायर के प्राइमरी चुनाव में निराशाजनक रूप से छठे स्थान पर रहने के एक दिन बाद यह कदम उठाया है. क्रिस्टी की प्रचार मुहिम की प्रवक्ता सामंता स्मिथ ने कल कहा कि क्रिस्टी ने न्यूजर्सी के मोरिसटाउन में अपने प्रचार मुहिम मुख्यालय में कल दोपहर बाद स्टाफ के साथ अपना निर्णय साझा किया.
इस बीच कार्ली फियोरीना ने भी सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह अपनी दावेदारी छोड रही हैं. हैवलेट पैकर्ड की पूर्व मुख्य कार्यकारी कार्ली को न्यू हैम्पशायर में मात्र चार प्रतिशत मत मिले थे जबकि क्रिस्टी को सात प्रतिशत वोट मिले.