आईएसआईएस ने जारी किया वीडियो, चार साल बच्‍चे ने तीन बंधकों को विस्फोट कर उडा़या

लंदन : आईएसआईएस ने एक नया ग्राफिक वीडियो जारी किया है जिसमें चार साल के एक ब्रिटिश लडके को एक कार में विस्फोट करते और तीन लोगों को मारते देखा जा सकता है. ये तीनों सीरिया में पश्चिमी देशों के लिए जासूसी करने के आरोपी थे. लडका अपने जन्म से ही आईएसआईएस के चंगुल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 7:08 PM

लंदन : आईएसआईएस ने एक नया ग्राफिक वीडियो जारी किया है जिसमें चार साल के एक ब्रिटिश लडके को एक कार में विस्फोट करते और तीन लोगों को मारते देखा जा सकता है. ये तीनों सीरिया में पश्चिमी देशों के लिए जासूसी करने के आरोपी थे.

लडका अपने जन्म से ही आईएसआईएस के चंगुल में है क्योंकि लंदन में जन्मी उसकी मां ग्रेस डेयर ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और 2012 में सीरिया आकर उसने स्वीडिश आतंकवादी अबू बकर से शादी कर ली थी. माना जाता है उसके बाद अबू बकर मारा गया था.
लड़के की पहचान उसके दादा हेनरी डेयर ने इसा डेयर के तौर पर की है. द इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार वह एक महीने पहले आईएसआईएस द्वारा जारी एक और वीडियो में दिखाई दिया था. ताजा वीडियो में बच्चे को आईएसआईएस की ट्रेडमार्क माने जाने वाली वेशभूषा में देखा जा सकता है जिसके सिर पर काली पट्टी बंधी है और हाथ एक डिटोनेटर पर है.
लड़के के डिटोनेटर को दबाने से पहले नारंगी कपडे पहने तीन बंधकों को एक कार में बंधे देखा जा सकता है. लड़के के नजदीक खड़े एक नकाबपोश आदमी को ब्रिटिश लहजे में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को चेतावनी देते सुना जा सकता है.
उसने कहा कि जिस तरह से आपने अपने जासूस भेजे और अपने आदमियों को पश्चिम में रहने वाले हमारे भाइयों को मारने के लिए बटन दबाने का अधिकार दिया, उसी तरह आज हम आपके जासूसों को मारने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version