सीरिया में ‘हफ़्ते भर में संघर्षविराम’ पर सहमति

सीरिया संकट पर बैठक कर रहीं विश्व शक्तियों ने हफ़्ते के भीतर वहां जारी खूनी संघर्ष रोकने का लक्ष्य तय किया है. ये जानकारी अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने दी है. जर्मनी के म्यूनिख में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 2:56 PM
undefined
सीरिया में 'हफ़्ते भर में संघर्षविराम' पर सहमति 3

सीरिया संकट पर बैठक कर रहीं विश्व शक्तियों ने हफ़्ते के भीतर वहां जारी खूनी संघर्ष रोकने का लक्ष्य तय किया है.

ये जानकारी अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने दी है.

जर्मनी के म्यूनिख में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि स्ताफ़ान दे मिस्तूरा के साथ इन लक्ष्यों की घोषणा की है.

जॉन केरी ने कहा, "हम एक हफ़्ते की समय सीमा के भीतर देशव्यापी संघर्षविराम पर सहमत हुए हैं."

उन्होंने बताया कि सीरिया में जारी मानवीय त्रासदी से निपटने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने पर सहमति जताई गई है.

सीरिया में 'हफ़्ते भर में संघर्षविराम' पर सहमति 4

जॉन केरी ने इन लक्ष्यों को महत्वाकांक्षी मानते हुए कहा कि हर कोई इसे हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और ये संघर्ष विराम सीरिया के सभी पक्षों पर लागू होगा.

लेकिन ये संघर्षविराम उन संगठन पर लागू नहीं होगा जिन्हें सुरक्षा परिषद ने चरमंपथी संघठन घोषित किया है. इनमें इस्लामिक स्टेट और अल नुसरा फ्रंट जैसे चरमपंथी संगठन शामिल हैं. यानी उन पर हमले जारी रहेंगे.

केरी ने कहा कि अमरीका और रूस मिलकर आने वाले दिनों में समग्र रणनीति तैयार करेंगे और मिल कर काम करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version