सीरिया के बाग़ियों ने कहा, लड़ते रहेंगे

सीरिया में विद्रोही संगठनों का कहना है कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं है कि रूस अपनी हवाई कार्रवाई बंद करेगा. बाग़ी संगठनों ने बीबीसी से कहा कि उन्हें सीरिया में एक सप्ताह के भीतर संघर्ष ख़त्म करने के लिए दुनिया की प्रमुख शक्तियों के बीच गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 4:29 PM
undefined
सीरिया के बाग़ियों ने कहा, लड़ते रहेंगे 4

सीरिया में विद्रोही संगठनों का कहना है कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं है कि रूस अपनी हवाई कार्रवाई बंद करेगा.

बाग़ी संगठनों ने बीबीसी से कहा कि उन्हें सीरिया में एक सप्ताह के भीतर संघर्ष ख़त्म करने के लिए दुनिया की प्रमुख शक्तियों के बीच गुरुवार को जर्मनी में हुए समझौते पर संदेह है.

इस समझौते में सीरिया सरकार और बाग़ियों को शामिल नहीं किया गया था.

फ्री सीरियन आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें रूस पर हमेशा से संदेह रहा है.

सीरिया के बाग़ियों ने कहा, लड़ते रहेंगे 5

अहरार अल शाम संगठन ने कहा कि वह तब तक लड़ाई जारी रखेगा जब तक सेना गोलाबारी बंद नहीं करती है, सीमा को आम लोगों के लिए नहीं खोला जाता, क़ैदियों को रिहा नहीं किया जाता और सरकारी क़ब्जे वाले इलाक़ों को नहीं छो़ड़ा जाता.

देश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय सात संगठनों के गठबंधन फ़लक़ अल शाम ने कहा कि वह तब तक हथियार नहीं डालेगा जब तक राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाया नहीं जाता.

इससे पहले बशर ने कहा था कि वे व्रिदोहियों के क़ब्जे से पूरा देश वापस लेकर रहेंगे.

सीरिया के बाग़ियों ने कहा, लड़ते रहेंगे 6

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version