Loading election data...

ताइवान में भूकंप के मलबे से 115 शव निकाले गए, दो लापता

ताइपे : बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 115 शव निकाले हैं. इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता दो लोगों का पता नहीं चला है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 8:17 AM

ताइपे : बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 115 शव निकाले हैं. इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता दो लोगों का पता नहीं चला है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन परिसर के मलबे से दो को छोडकर बाकी सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. परिसर पिछले हफ्ते चंद्र नववर्ष की छुट्टी के दौरान आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण परिसर ढह गया था.

इमारत में मौजूद कुल 327 लोग बच गए. ताइवान के गृह मंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने कल और आज सुबह काफी संख्या में शव बाहर निकाले। दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने इमारत के डेवलपर और दो वास्तुकारों को लापरवाही के कारण मौत के संदेह में और दूसरे आरोपों को लेकर इस हफ्ते हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version