इसराइली हमले में पांच फ़लस्तीनियों की मौत

इसराइली सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर हमलावर पांच फ़लस्तीनियों, जिनमें तीन किशोर थे, को गोली मार दी है जिनसे उनकी मौत हो गई है. इसराइली पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो फ़लस्तीनी यरुशलम में पुलिस पर गोलीबारी करने के दौरान मारे गए. इससे पहले एक पुलिसकर्मी को चाक़ू मारने की कोशिश कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 9:33 AM
undefined
इसराइली हमले में पांच फ़लस्तीनियों की मौत 3

इसराइली सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर हमलावर पांच फ़लस्तीनियों, जिनमें तीन किशोर थे, को गोली मार दी है जिनसे उनकी मौत हो गई है.

इसराइली पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो फ़लस्तीनी यरुशलम में पुलिस पर गोलीबारी करने के दौरान मारे गए.

इससे पहले एक पुलिसकर्मी को चाक़ू मारने की कोशिश कर रहे नौजवान को पुलिस ने गोली मार दी थी.

इनके अलावा दो फ़लस्तीनी वेस्ट बैंक के जेनिन में मारे गए जहां इसराइली सेना ने उन पर गोली चलाई थी.

हेब्रॉन में भी 17 साल की एक फ़लस्तीनी महिला पुलिस की गोली से मारी गई.

इसराइली हमले में पांच फ़लस्तीनियों की मौत 4

पहले भी फ़लस्तीन या इसराइल के बीच हुए हमलों में छुरा घोंपने, गोली मारने, कार पर पत्थरबाज़ी करने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं.

इसराइल के अनुसार अलग-अलग वारदातों में अक्तूबर 2015 से अब तक 160 फ़लस्तीनी, अधिकांश हमलावर, और 26 इसराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version