लगभग दो साल बाद अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा फिर बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं, अपनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के साथ.
परिणीती का कहना है कि बेशक उन्होंने इस दौरान फिल्में नहीं कीं, लेकिन दूसरी तरह के कामों में वो ख़ासी बिज़ी रहीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अटकलें तो लगती रही रहती हैं. बेशक मैं फिल्में नहीं कर रही थी लेकिन मैं कई गई नहीं थी. मैं बहुत सारे इवेंट्स में हिस्सा ले रही थी."
27 वर्षीय परिणीति का कहना है कि इस समय का उपयोग उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और वो इस बात से बेहद ख़ुश हैं.
‘मेरी प्यारी बिंदु’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है जिसका निर्देशन अक्षय रॉय कर रहे हैं. बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म होगी.
‘मेरी प्यारी बिंदु’ में परिणीति चोपड़ा आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)