हज़ार साल में पहली बार रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस और रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख किरिल की बैठक हुई.
दुनिया के दोनों बड़े धार्मिक नेताओं ने मध्य पूर्व में जारी हिंसा से ईसाईयों को बचाने की अपील की. और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
प्रवासियों को तुर्की से ग्रीस पहुंचाने वाले मानव तस्करों पर लगाम लगाने के लिए नैटो के पोत ईजियन सागर में गश्त लगाएंगे. और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सीरिया में नागरिकों की मौतों को लेकर रूस पर दबाव बढ़ रहा है. फ्रांस और अमरीका ने उसे ज़्यादा सावधानी बरतने को कहा है. और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
शुक्रवार को जापान के शेयर मार्केट में पांच फीसदी की भारी गिरावट से निवेशकों में हड़कंप मच गया.
इसके एक दिन पहले ही भारतीय शेयर बाज़ार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 807 अंकों तक लुढ़क आया था. और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
भारतीय टेलीकॉम नियामक संस्था (ट्राई) ने नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन करते हुए कहा कि इंटरनेट कंपनियों को अलग-अलग दामों पर सेवाएं मुहैया कराने की इजाज़त नहीं होगी.
इससे भारत में फ़ेसबुक की फ्री बेसिक सेवाओं को झटका लगा है. और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.स
अमरीकी वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगा लिया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक़ गुरुत्वाकर्षण तरंगों के पता लगने से ब्रह्मांड के बारे में समझ का नया युग शुरू होगा. और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने शान से वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा. बीते सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हैमिल्टन में अपने आख़िरी वनडे मैच में केवल 27 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)