सोमवार को हो सकता है सबसे स्वच्छ शहर का ऐलान
शहरी विकास मंत्रालय सोमवार को देश के सबसे स्वच्छ शहर का ऐलान करने वाला है. मंत्रालय ने देश के 73 शहरों में सर्वेक्षण कराया था, जिसे ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ कहा गया था. सर्वेक्षण का मक़सद प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की कामयाबी का पता लगाना है. यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे पर्यावरणविद आरके पचौरी के […]
शहरी विकास मंत्रालय सोमवार को देश के सबसे स्वच्छ शहर का ऐलान करने वाला है. मंत्रालय ने देश के 73 शहरों में सर्वेक्षण कराया था, जिसे ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ कहा गया था.
सर्वेक्षण का मक़सद प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की कामयाबी का पता लगाना है.
यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे पर्यावरणविद आरके पचौरी के मामले में दिल्ली पुलिस सोमवार को हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है.
दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट से कहा था कि वह अगले 15 दिनों में पचौरी के ख़िलाफ़ चार्जशीट पेश करेगी. कोर्ट ने शिकायतकर्ता की अपील पर 11 फ़रवरी को अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा था.
पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की ज़मानत याचिका पर अदालत में सोमवार को सुनवाई हो सकती है. देशद्रोह के आरोप में हार्दिक पटेल पिछले साल अक्तूबर से जेल में हैं.
इससे पहले तीन बार जांच अधिकारी की ग़ैरमौजूदगी के कारण उनकी ज़मानत पर सुनवाई टल चुकी है. पटेल के अलावा उनके पांच साथियों पर भी देशद्रोह के आरोप हैं.
सैन्य बलों की सेवा शर्तों में सुधार को लेकर अब तक क्या कार्रवाई की गई है, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस पर मंत्रालय के सभी विभागों से सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा है.
पांच सदस्यीय कमेटी ने पिछले साल नवंबर में अपनी रिपोर्ट में सैन्य बलों में काम कर रहे लोगों से जुड़ी क़रीब 75 सिफ़ारिशें की थीं. इनमें पेंशन, अनुशासन, प्रमोशन, सैन्य न्यायिक सेवाओं जैसे मामले शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के 40वें दिन सोमवार को जम्मू में होने वाले एक कार्यक्रम में उनके योगदान को याद किया जाएगा.
सईद की मृत्यु के बाद राज्य में अब तक नई सरकार का गठन नहीं हो सका है.
सोमवार से आप भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट पर महीने में सिर्फ़ छह ई-टिकट बुक करा पाएंगे. अभी तक महीने में 10 टिकट तक बुक कराने की सुविधा थी.
रेल मंत्रालय के मुताबिक़ ऐसा ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का बेजा इस्तेमाल रोकने के लिए किया जा रहा है.
भारत का विमान वाहक जहाज़ आईएनएस विक्रमादित्य सोमवार से 18 फ़रवरी तक मालदीव के दौरे पर रहेगा. साढ़े 44 हज़ार टन का यह जहाज़ जनवरी में श्रीलंका का दौरा कर चुका है. यह दौरा इंडियन ओशियन रीजन में बेहतर माहौल बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
पाकिस्तान की बाचा ख़ान यूनिवर्सिटी सोमवार को खुल रही है. इसका फ़ैसला एक समिति की बैठक के बाद हुआ, जिसने यूनिवर्सिटी की सुरक्षा इंतज़ामों की जांच की है.
चरमपंथियों ने 20 जनवरी को बाचा ख़ान यूनिवर्सिटी पर हमला किया था. इसमें छात्रों और शिक्षकों समेत 22 लोग मारे गए थे.
बोस्निया सोमवार को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए औपचारिक आवेदन पेश करने वाला है. बोस्निया के अलावा पश्चिमी बाल्कन के दूसरे कई देश ईयू की सदस्यता के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)