22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISIS कर सकता है अमेरिका पर हमला

वाशिंगटन : दुनियाभर के लिए सरदर्द बन चुका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएसआइएस ) अब अमेरिका पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. इस बात की आशंका अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख जान ब्रेनान ने जतायी है. उन्होंने कहा कि नवंबर में पेरिस पर हुआ आतंकवादी हमला खुफियागीरी की विफलता थी और इस्लामिक […]

वाशिंगटन : दुनियाभर के लिए सरदर्द बन चुका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएसआइएस ) अब अमेरिका पर हमला करने की तैयारी कर रहा है. इस बात की आशंका अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख जान ब्रेनान ने जतायी है. उन्होंने कहा कि नवंबर में पेरिस पर हुआ आतंकवादी हमला खुफियागीरी की विफलता थी और इस्लामिक स्टेट अमेरिका पर हमले की साजिश रच रहा है.

ब्रेनान ने सीबीएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘पेरिस (हमला) खुफियागीरी की एक नाकामी था. आठ आतंकवादियों में से एक को छोड कर बाकी सभी फ्रांसीसी नागरिक थे जिन्हें आईएसआईएस ने सीरिया में प्रशिक्षण दिया था. वे लौटे जिसका किसी को पता नहीं चला और इसके बाद उन्होंने छह स्थलों पर हमला कर 130 लोगों को मार डाला.’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ दिनों पहले से पता था कि आईएस कुछ करने जा रहा है.’ ब्रेनान ने कहा कि आईएस बहुत ही आधुनिक प्रौद्योगिकी और संचार प्रणालियों का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इससे जुडे व्यक्ति संचार के उपलब्ध नए तरीकों का फायदा लेने में सक्षम रहे जो कानून प्रवर्तन अधिकारियों की निगाहों से बचे हैं.’

उन्होंने कहा कि आईएस पश्चिम और मुस्लिम जगत के बीच झडप कराने की कोशिश कर रहा है ताकि उसे ज्यादा समर्थक मिल सके.’ सीआईए प्रमुख ने कहा, ‘‘क्योंकि वे यह दावा कर रहे हें कि अमेरिका उनके देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है जो सच्चाई से परे है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें