राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप का पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश के भाई पर तीखा हमला

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर दावेदारों के बीच विदेश नीति मसले पर तर्क-कुतर्क अभी भी जारी है. इसी क्रम में उम्मीदवारी की रेस में बचे रिपब्लिकन के छह दावेदारों के बीच विदेश नीति को लेकर काफी नोक-झोंक हुई. बहस में राष्ट्रपति बराक ओबामा को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एंटोनीन स्कालिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 3:52 PM

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर दावेदारों के बीच विदेश नीति मसले पर तर्क-कुतर्क अभी भी जारी है. इसी क्रम में उम्मीदवारी की रेस में बचे रिपब्लिकन के छह दावेदारों के बीच विदेश नीति को लेकर काफी नोक-झोंक हुई. बहस में राष्ट्रपति बराक ओबामा को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एंटोनीन स्कालिया के निधन से खाली जग को लेकर दुबारा भरने के लिये किसी और जज को नॉमिनेट नहीं करना चाहिये इसपर सबकी सहमति बनी.

साऊथ कैरोलिना में बीस फरवरी को होने वाले प्राइमरी से पहले ग्रीनविले में सीबीएस न्यूज चैनल पर हुई बहस में डोनाल्ड ट्रंप ने जेब बुश पर जमकर हमला बोला.पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश अपने भाई जेब बुश के समर्थन में चुनाव प्रचार में आज ही उतरने वाले हैं . ट्रंप ने इलाक की जंग को बहुत बड़ी गलती करार दिया. वहीं दूसरी ओर बुश ने कहा है कि तमाम दिक्कतों के लिए बराक ओबामा की ओर से अपने भाई को रिस्पांसिबल ठहराए जाने की बात सुनकर अब मैं थक चूका हूं. बुश ने कहा कि मेरे भाई ने देश के लिये एक सुरक्षा का तंत्र खड़ा किया था. वहीं दूसरी ओर ट्रंप का कहना था कि 2001 को हुये अमेरिका पर हमले के बारे में कहा था कि हमें तो सुरक्षित रखना ही था.

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में बुश के समर्थन में एक अन्य दावेदार रुबियो समर्थन में उतरे हैं उनका कहना है कि उन्होंने हमें सुरक्षित रखा और मैं इसके लिये हमेशा उनका कृतज्ञ रहूंगा. उनका कहना था कि अमेरिका में हमला इसलिये हुआ कि बिल क्लिंटन ओसामा को मारने में असफल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version