बेरुत : संदिग्ध रुसी हवाई हमले में सीरिया में डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर (एमएसएफ) सहायता प्राप्त एक अस्पताल को निशाना बनाया गया। सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह दावा किया है.
ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्थान ने बताया है कि सोमवार को विमान हमले में एमएसएफ से सहायता प्राप्त एक अस्पताल के भवन को नष्ट कर दिया गया. यह रुसी हमला माना जा रहा। यह अस्पताल उत्तरी प्रांत इदलीब में स्थित है. ऑब्जरवेटरी ने बताया कि हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं.