सीरिया पर रूसी हमले में 50 मरे, गरमाई अंतरराष्ट्रीय राजनीति

सोमवार को सीरिया पर रूसद्वाराकिये गये हमले में50लोगों की मौतकेबाद वैश्विक राजनीति एक बार फिर गरमागयीहै. संयुक्त राष्ट्र संघएवंपश्चिमीदेशों ने अमेरिकानेइन संदिग्ध रूसी हमलों कीआलोचना की है. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने भी इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है. उल्लेखनीय है कि सीरिया पर रूस के स्टैंड के कारण हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 11:44 AM

सोमवार को सीरिया पर रूसद्वाराकिये गये हमले में50लोगों की मौतकेबाद वैश्विक राजनीति एक बार फिर गरमागयीहै. संयुक्त राष्ट्र संघएवंपश्चिमीदेशों ने अमेरिकानेइन संदिग्ध रूसी हमलों कीआलोचना की है. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने भी इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है.

उल्लेखनीय है कि सीरिया पर रूस के स्टैंड के कारण हाल के दिनों में उसका यूरोप व अमेरिका से तनाव बढ़ा है. अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके समर्थक बिना वजह ये हमले कर रहे हैं और इससे संदेह पैदा होता है कि रूस असद सरकार की क्रूरता खत्म करने के बारे में पूरी तरह गंभीर है या नहीं.

वहीं, रूस में सीरिया के राजदूत ने अमेरिका पर एक अस्पताल को नष्ट करने का आरोप लगाया है. ध्यान रहे कि हाल ही में रूसी प्रधानमंत्री ने तृतीय विश्व युद्ध जैसे हालात बनने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version