तस्वीरें: पिंजरे से कैसे भागा बेंगलुरु में तेंदुआ?
बेंगलुरु के बनरघट्टा नेशनल पार्क से वह तेंदुआ पिंजरे से भाग निकला है जिसे कुछ दिन पहले वहां के एक स्कूल से मशक्कत से पकड़ा गया था. तेंदुए ने पकड़े जाने से पहले हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया था. क़रीब 8 साल का यह तेंदुआ 8 फ़रवरी को बेंगलुरु के एक स्कूल […]
बेंगलुरु के बनरघट्टा नेशनल पार्क से वह तेंदुआ पिंजरे से भाग निकला है जिसे कुछ दिन पहले वहां के एक स्कूल से मशक्कत से पकड़ा गया था.
तेंदुए ने पकड़े जाने से पहले हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया था.
क़रीब 8 साल का यह तेंदुआ 8 फ़रवरी को बेंगलुरु के एक स्कूल में भटकता हुआ पाया गया था.
पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी मेहनत के बाद उसे वहां से पकड़ा था.
इसे बनरघट्टा नेशनल पार्क में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन रविवार को वह वहां से पिंजरा तोड़ कर भाग निकला.
अब चिड़ियाघर और वन विभाग के अधिकारियों की टीमें उसे तलाश रही हैं.