तस्वीरें: पिंजरे से कैसे भागा बेंगलुरु में तेंदुआ?

बेंगलुरु के बनरघट्टा नेशनल पार्क से वह तेंदुआ पिंजरे से भाग निकला है जिसे कुछ दिन पहले वहां के एक स्कूल से मशक्कत से पकड़ा गया था. तेंदुए ने पकड़े जाने से पहले हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया था. क़रीब 8 साल का यह तेंदुआ 8 फ़रवरी को बेंगलुरु के एक स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 12:08 PM
undefined
तस्वीरें: पिंजरे से कैसे भागा बेंगलुरु में तेंदुआ? 5

बेंगलुरु के बनरघट्टा नेशनल पार्क से वह तेंदुआ पिंजरे से भाग निकला है जिसे कुछ दिन पहले वहां के एक स्कूल से मशक्कत से पकड़ा गया था.

तस्वीरें: पिंजरे से कैसे भागा बेंगलुरु में तेंदुआ? 6

तेंदुए ने पकड़े जाने से पहले हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया था.

क़रीब 8 साल का यह तेंदुआ 8 फ़रवरी को बेंगलुरु के एक स्कूल में भटकता हुआ पाया गया था.

पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी मेहनत के बाद उसे वहां से पकड़ा था.

तस्वीरें: पिंजरे से कैसे भागा बेंगलुरु में तेंदुआ? 7

वन विभाग के अधिकारी तेंदुए के पांव के निशान की जांच करते हुए

इसे बनरघट्टा नेशनल पार्क में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन रविवार को वह वहां से पिंजरा तोड़ कर भाग निकला.

अब चिड़ियाघर और वन विभाग के अधिकारियों की टीमें उसे तलाश रही हैं.

तस्वीरें: पिंजरे से कैसे भागा बेंगलुरु में तेंदुआ? 8

बनरगट्ठा जैविक उद्यान के दो कर्मचारी पार्क की 25 फीट ऊंची ग्रिल पर चढ़ते हुए.

तेंदुआ इस पार्क की 25 फीट ऊंची ग्रिल को पार कर भागा है. पार्क के दूसरी ओर जंगल का इलाक़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version