बराक ओबामा ने चीन को चेताया

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण चीन सागर में तनाव कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि अमेरिका उन सभी क्षेत्रों में उडान भरेगा, नौकाएं चलाएगा और संचालन करेगा जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून उसे ऐसा करने की अनुमति देता है और वह ऐसा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:56 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण चीन सागर में तनाव कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने का आह्वान करते हुए कहा है कि अमेरिका उन सभी क्षेत्रों में उडान भरेगा, नौकाएं चलाएगा और संचालन करेगा जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून उसे ऐसा करने की अनुमति देता है और वह ऐसा करने के सभी देशों के अधिकारों की रक्षा करेगा.

ओबामा ने कैलिफोर्निया के सन्नीलैंड्स में दो दिवसीय अमेरिका-आसियान शिखर सम्मेलन के समापन पर कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने दक्षिण चीन सागर में नए निर्माण और विवादित क्षेत्रों के सैन्यीकरण को रोकने समेत ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर चर्चा की.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सहयोगियों और साझीदारों की मदद करते रहेंगे ताकि वे अपनी समुद्री क्षमताओं को मजबूत कर सकें.

हमने इस बात पर चर्चा की कि क्षेत्र में दावा पेश करने वाले पक्षों के बीच किसी भी प्रकार के विवाद को किस प्रकार शांतिपूर्वक और कानूनी माध्यमों के जरिए दूर किया जाना चाहिए जिनका सम्मान एवं पालन करना सभी पक्षों के लिए बाध्यकारी है.’

Next Article

Exit mobile version