11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्सी ने कहा आगे-आगे देखिए होता है क्या

दिल्ली पुलिस के प्रमुख बीएस बस्सी ने कहा है कि पुलिस के पास जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पास पुख्ता सबूत हैं. बस्सी से समाचार एजेंसी पीटीआई की एक ख़बर को लेकर सवाल किया गया था. इस खब़र में कहा गया है कि सुरक्षा एजंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हो सकता है […]

Undefined
बस्सी ने कहा आगे-आगे देखिए होता है क्या 4

दिल्ली पुलिस के प्रमुख बीएस बस्सी ने कहा है कि पुलिस के पास जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पास पुख्ता सबूत हैं.

बस्सी से समाचार एजेंसी पीटीआई की एक ख़बर को लेकर सवाल किया गया था.

इस खब़र में कहा गया है कि सुरक्षा एजंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हो सकता है कि कन्हैया कुमार ने कोई देश विरोधी नारा न लगाया हो और न कोई अपमानजनक टिप्पणी की है.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों को लगता है कि कन्हैया कुमार पर लगा देशद्रोह का आरोप दिल्ली पुलिस के किसी अधिकारी का अति उत्साह में आकर किया गया काम हो सकता है.

इस सवाल पर बस्सी ने कहा कि आप या तो मेरी बात पर विश्वास करें या पीटीआई के बात पर. उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में चल रही है.

Undefined
बस्सी ने कहा आगे-आगे देखिए होता है क्या 5

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस पर आरोप लगाने वाले लोग नासमझ हैं. उन्होंन कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या.

उन्होंने कहा कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उधर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगदीश कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के लिए इजाज़त मांगी थी. इजाज़त मिलने के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई की.

Undefined
बस्सी ने कहा आगे-आगे देखिए होता है क्या 6

विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि नौ जनवरी को जब पता चला कि सांस्कृतिक संध्या के नाम पर जिस कार्यक्रम की इजाज़त ली गई थी, उसमें अफ़ज़ल गुरु पर बात होनी है तो प्रशासन ने इजाजत वापस ले ली.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की जांच समिति ने अपनी शुरूआती जांच में आठ छात्रों को दोषी पाया है, उन्हें अपनी बात रखने के लिए नोटिस दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें