पठानकोट के मास्टरमाइंट अजहर मसूद पर प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के द्वारा पठानकोट हमले की जांच के लिए बनायी गयी स्पेशल जांच टीम ने कहा है कि आतंकवादीजैश एमोहम्मदकेचीफ मसूद अजहर पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने अपनी खबर में बताया है कि पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने यह सिफारिश भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 12:04 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के द्वारा पठानकोट हमले की जांच के लिए बनायी गयी स्पेशल जांच टीम ने कहा है कि आतंकवादीजैश एमोहम्मदकेचीफ मसूद अजहर पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने अपनी खबर में बताया है कि पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने यह सिफारिश भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के द्वारा दी गयी जानकारी व तथ्य के आधार पर की है. डोभाल ने ये तथ्य व जानकारी पाकिस्तान में अपने समकक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल नासीर खान जंजुआ को दी थी.

अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संबंधित लोगों से बात करने के बाद आतंकवादी मसूद अजहर के अलावा चार हमलावरों व अन्य सहयोगियों के खिलाफ लाहौर के काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट में या फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी में शिकायत दर्ज करने का आदेश दे सकते हैं.

वहीं, खबर यह भी है कि भारत द्वारा दी गयी जानकारी की पाकिस्तान ने समीक्षा की गयी है और आंशिक रूप से इसकी पुष्टि की गयी है. हालांकि अबतक मसूद अजहर से पूछताछ नहीं की गयी है, जिसे पिछले दिनों सुरक्षा हिरासत में लिया गया था. उधर, आज खबर आयी है कि पाकिस्तान पुलिस ने पठानकोट हमले के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version