वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उन्हें इस बात को लेकर भरोसा नहीं है कि क्या अमेरिका अपनी पहली महिला राष्ट्रपति को चुनने को लेकर तैयार है. डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की अग्रणी दावेदार ने इस बात पर जोर दिया कि इस संबंध मेंलोगों की धारणा में ‘‘काफी सुधार’ हुआ है. हिलेरी :68: ने कहा कि मैं वाकई नहीं जानती हूं. मुझे लगता है यह बेहतर हो गया है. मेरे ख्याल से अब भी लोगों में बहुत गहरी चिंताएं हैं जो अक्सर उन्हें पता नहीं होती है या वे स्प्ष्ट नहीं कर सके. पूर्व प्रथम महिला और अमेरिका की शीर्ष राजनयिक इस सवाल का जवाब दे रही थीं क्या देश इसके लिए तैयार है? उनकी निगाहें अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास बनाने पर हैं.
उन्होंने ‘वोग’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा कि कई बार इसपर कुछ प्रकट नहीं होता है. लोग इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वे सही व्यक्ति को वोट देना चाहते हैं. और आप जानते हैं कि आपको थोड़े संकेत मिलते है कि शायद वे एक महिला के कार्यकारी पद पर आने से उतने सुखद नहीं है.