सीरिया के होम्स में दोहरे कार बम हमले में 46 लोगों की मौत

बेरुत : मध्य सीरिया के होम्स शहर में आज दोहरे कार बम हमले में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि मारे गए लोगों में अधिकतर नागरिक थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की तादाद और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 4:55 PM

बेरुत : मध्य सीरिया के होम्स शहर में आज दोहरे कार बम हमले में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि मारे गए लोगों में अधिकतर नागरिक थे. उन्होंने बताया कि मृतकों की तादाद और बढ़ने की आशंका है. सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने होम्स के प्रांतीय गवर्नर तलाल बाराजी का हवाला देते हुए मरने वालों की संख्या 25 बताई है.

टेलीविजन पर प्रसारित अल-जहरा में हुए हमले की फुटेज में विस्फोट के बाद हवा में उठे धूल के गुबार और लपटें दिख रही हैं. दमकल कर्मी विस्फोट के कारण बिखरे मलबे को हटाने की कोशिश कर रहे थे और सुरक्षा बल तथा नागरिक वाहन के अंदर मौजूद एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. पास में एक आपातकालीन सेवा के कर्मी स्टे्रचर पर जले हुए एक व्यक्ति का शव ले जाते दिखे. ऐसा मालूम होता है बमबारी से भारी क्षति हुई है. इलाके की आसपास की दुकानों के आगे के हिस्से टूट गये और कारें तथा मिनीबस क्षतिग्रस्त हो गये हैं. शहर में यह हमला अब तक के सबसे भीषण हमलों में से एक है. अक्तूबर 2014 में एक स्कूल पर हुए ऐसे ही भीषण हमले में 48 बच्चों और चार वयस्कों की मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version