पाक ने माना, हिरासत में है आतंकी मसूद अजहर

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर फिलहाल हिरासत में है. भारत द्वारा पठानकोट आतंकवादी हमले का मास्टमाइंड बताये जाने वाले इस आतंकी को 14 जनवरी से ही सुरक्षात्मक हिरासत में है. उन्होंने कहा कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 8:40 AM

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर फिलहाल हिरासत में है. भारत द्वारा पठानकोट आतंकवादी हमले का मास्टमाइंड बताये जाने वाले इस आतंकी को 14 जनवरी से ही सुरक्षात्मक हिरासत में है. उन्होंने कहा कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता की तारीखों पर भारत को निर्णय लेना है. आपको बता दें कि आतंकवादी हमले के कारण यह वार्ता भारत की ओर से स्थगित कर दी गई थी.

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान से विशेष जांच दल (एसआईटी) पठानकोट हमले की जांच के सिलसिले में मार्च में हमले वाले स्थल का दौरा कर सकती है. इस हमले को पाकिस्तान ने गंभीरता से लिया है और जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमलावरों से जुड़े मोबाइल फोन नंबरों में एक के बारे में पता चल चुका है जो पाकिस्तान के बहावलपुर में एक आतंकवादी संगठन के मुख्यालय के पते पर लिया गया है.

अजीज ने पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने को आरोपियों को इंसाफ के कठघरे में लाने की दिशा को सकारात्मक कदम बताते हुए तारीफ की है. उन्होंने एक निजी चैनल से कहा कि अजहर जैश ए मोहम्मद के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सुरक्षात्मक हिरासत में है. इस आतंकवादी संगठन के कुछ परिसर सील भी किए गए हैं और मामले की जांच जारी है. जब सबूत मिलेंगे तो अजहर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि यह पहली बार है कि पाकिस्तान सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि अजहर पाकिस्तान में हिरासत में है.

Next Article

Exit mobile version