36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में पेश की जा सकती है बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना

नयीदिल्ली : सरकार वरिष्ठ नागरिकाें के लिए नकदी रहित (कैशलेस) स्वास्थ्य बीमा योजना पर काम कर रही है जिसकी घोषणा आगामी बजट 2016-17में की जा सकती है. सूत्राें ने बताया कि बैंकों, बीमा कंपनियाें, इपीएफओ और लघु बचत योजनाआें में 10,000 करोड़ रुपये की ऐसी राशिपड़ी है जिसके लिए कोई दावा नहीं किया गया है. […]


नयीदिल्ली : सरकार वरिष्ठ नागरिकाें के लिए नकदी रहित (कैशलेस) स्वास्थ्य बीमा योजना पर काम कर रही है जिसकी घोषणा आगामी बजट 2016-17में की जा सकती है. सूत्राें ने बताया कि बैंकों, बीमा कंपनियाें, इपीएफओ और लघु बचत योजनाआें में 10,000 करोड़ रुपये की ऐसी राशिपड़ी है जिसके लिए कोई दावा नहीं किया गया है. इस राशि का इस्तेमाल बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के लिए किया जा सकता है. वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के लिए बच्चाें या परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है. इस प्रस्तावित योजना के जरिये उनकी द्वितीयक और तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.

योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 50,000 रुपये से अधिक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली 2016-17 का बजट 29 फरवरी को पेश करेंगे. प्रस्तावित योजना की निगरानी वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग करेगा. सरकार का इरादा इस योजना को लाभार्थियाें के बैंक खातों से जोड़ने का है जिससे सब्सिडी वाली राशि सीधे उनके खाते में डाली जा सके. प्रस्ताव के अनुसार सरकार गरीबी रेखा से नीचे के लोगाें को प्रीमियम पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी, जो सीधे उनके बैंक खातोंमें डाली जाएगी.

सूत्राें ने हालांकि स्पष्ट किया कि सरकार बिना दावे वाली राशि को जब्त नहीं करेगी. यदि कोई दावेदार सामने आएगा तो उसे उसका भुगतान किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना कम प्रीमियम वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का विस्तार होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें