profilePicture

पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर उर्जा पर चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर उर्जा पर चलने वाली दुनिया की पहली संसद बनगयी है. पाकिस्तानी संसद की सौर उर्जा परियोजना को चीन के एक उद्यम द्वारा 5.5 करोड़ डाॅलर धन उपलब्ध कराया गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक सादे समारोह में यहां स्थित संसद के सौर उर्जा चालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 7:43 PM
an image

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर उर्जा पर चलने वाली दुनिया की पहली संसद बनगयी है. पाकिस्तानी संसद की सौर उर्जा परियोजना को चीन के एक उद्यम द्वारा 5.5 करोड़ डाॅलर धन उपलब्ध कराया गया.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक सादे समारोह में यहां स्थित संसद के सौर उर्जा चालित भवन का स्विच चालू किया. इस समारोह में पाकिस्तान में चीन के राजदूत भी मौजूद थे.

शरीफ ने अपने संक्षित भाषण में कहा, ‘‘ स्वतंत्रता के बाद से यह पहली बार है कि संसद सौर उर्जा के जरिए बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनी है. निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में अन्य संस्थानों को भी इस दिशा में आगे बढना चाहिए.’ संसद को सौर उर्जा पर चलाने की यह परियोजना पिछले साल उस समय शुरू की गयी जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग यहां आए और संसद को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version