अमरीकी काग्रेस में रिपब्लिकिन पार्टी के सदस्यों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की ग्वांतानामो जेल को बंद कराने की विवादित योजना की कड़ी आलोचना की है.
राष्ट्रपति बराक ओबामा लंबे समय से जेल को बंद करवाने की पैरवी करते रहे हैं.
पेंटागन का सुझाव है कि जेल में मौजूद कुछ कैदियों को या तो उनके देश भेज दिया जाए या फिर उन्हें अमरीका की सैन्य या नागरिक जेलों में स्थानांतरित कर दिया जाए.
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रेयान का कहना है कि कैदियों को अमरीका स्थानांतरित कर देने का प्रस्ताव गैरकानूनी है.
सीनेट में रिपब्लिकन दल के नेता मिच मैककोनल का कहना है कि प्रतिनिधि सभा यानी अमरीकी कांग्रेस इस कदम को ब्लॉक कर देगी.
राष्ट्रपति ओबामा ग्वांतानामो जेल को अमरीकी मूल्यों के ख़िलाफ़ मानते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)