रेल बजट : चार नयी हाई स्पीड चलाने का ऐलान, ‘डबल डेकर’ ट्रेन ‘उदय’ भी चलेगी
नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज रेल बजट पेश करते हुए लंबी दूरी की चार नयी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की घोषणा की. रेल मंत्री ने अपने बजट भाषण में घोषणा की कि रेलवे तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय नाम से चार नयी गाड़ियां चलायेगा. इन गाड़ियों की विशेषता यह है कि […]
नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज रेल बजट पेश करते हुए लंबी दूरी की चार नयी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की घोषणा की. रेल मंत्री ने अपने बजट भाषण में घोषणा की कि रेलवे तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय नाम से चार नयी गाड़ियां चलायेगा.
इन गाड़ियों की विशेषता यह है कि यह पूरी तरह वातानुकूलित होगी. तेजस और हमसफर 130 किलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. हमसफर में सभी बोगी वातानुकूलित होगी और खाने की भी व्यवस्था होगी. हमसफर में सभी ट्रेनें थर्ड एसी की होंगी.
अंत्योदय एक्सप्रेस में सभी बोगी अनारक्षित होगी. इस ट्रेन को आम लोगों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. यह ट्रेन लंबी दूरी के लिए चलायी गयी है. ‘उदय’ ट्रेन की विशेषता यह होगी कि यह डबल डेकर होगा और इसका परिचालन रात में किया जायेगा.