रिहाना की तस्वीर बनाने वाली टी-शर्ट कंपनी पर मुकदमा
खबर है कि मशहूर गीत ‘डायमंड्स’ की गायिका रिहाना ने बिना इजाजत उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट बेच रही ब्रिटेन की एक वस्त्र निर्माण कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. ऐस शोबिज की खबर के मुताबिक, इस 25 वर्षीय आर एंड बी गायिका के प्रतिनिधि इन तस्वीरों के अधिकार को लेकर टॉपशॉप के मालिकों के […]
खबर है कि मशहूर गीत ‘डायमंड्स’ की गायिका रिहाना ने बिना इजाजत उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट बेच रही ब्रिटेन की एक वस्त्र निर्माण कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ऐस शोबिज की खबर के मुताबिक, इस 25 वर्षीय आर एंड बी गायिका के प्रतिनिधि इन तस्वीरों के अधिकार को लेकर टॉपशॉप के मालिकों के साथ बातचीत के लिए आठ महीनों से प्रयास कर रहे थे.
सूत्रों ने बताया कि टॉपशॉप के मालिकों ने एक फोटोग्राफर से रिहाना की यह तस्वीर खरीदी थी, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए जरुरी शुल्क का भुगतान नहीं किया गया. दुर्भाग्यवश, ब्रिटिश कानून कलाकारों के इस अधिकार की रक्षा नहीं करते हैं.
हालांकि सूत्रों ने बताया कि इसके बावजूद रिहाना ने टॉपशॉप के खिलाफ मुकदमा करने का फैसले लिया और अब तक इस मुकदमेबाजी में वह लगभग दस लॉख अमेरिकी डॉलर खर्च कर चुकी हैं.