17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को प्रतिद्वंद्वियों ने कहा, ‘सनकी कट्टरपंथी”

ह्यूस्टन : राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप पर आज उनके प्रतिद्वंद्वियों टेड क्रूज और मार्को रुबियो ने तीखा हमला बोला. ‘‘सुपर ट्यूज्डे’ से पहले बहस में तीखापन आ गया है और आव्रजन तथा कार्य परियोजनाओं में विदेशी लोगों की सेवा लेने के मुद्द पर क्रूज और […]

ह्यूस्टन : राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप पर आज उनके प्रतिद्वंद्वियों टेड क्रूज और मार्को रुबियो ने तीखा हमला बोला. ‘‘सुपर ट्यूज्डे’ से पहले बहस में तीखापन आ गया है और आव्रजन तथा कार्य परियोजनाओं में विदेशी लोगों की सेवा लेने के मुद्द पर क्रूज और रुबियो रीअल एस्टेट कारोबारी ट्रंप को निशाना बना रहे हैं.

आव्रजकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने तथा नौकरियां गैर अमेरिकियों को देने पर रोक लगाने का संकल्प लेने वाले ट्रंप को कू्रज ने ह्यूस्टन में एक प्राइमरी बहस में ‘‘सनकी कट्टरपंथी’ करार दिया. वहीं, रुबियो ने ट्रंप के बारे में कहा कि रीयल एस्टेट कारोबारी घड़ियां बेचते रहे हैं, लेकिन उन्हें 20 करोड डॉलर अपने अमीर पिता से विरासत में मिले हैं.
एक मार्च को ‘‘सुपर ट्यूज्डे’ से पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के रिपब्लिकन दावेदारों में वाकयुद्ध तेज हो गया है. एक मार्च को क्रूज के गृह राज्य टेक्सास सहित 11 राज्यों में प्राइमरी होना है. इसलिए ‘‘सुपर ट्यूज्डे’ का खासा महत्व है.रुबियो ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विकास परियोजनाओं में अपने रुख के विपरीत ‘‘बडी संख्या में दूसरे देशों के लोगों को नौकरियां दी हैं जो अमेरिकी लोगों को मिल सकती थीं.’

उन्होंने उन लेखों को रेखांकित किया कि जिनमें 1980 के दशक के एक मुकदमे का जिक्र है जो कर्मचारियों की एक यूनियन ने ट्रंप के खिलाफ दायर किया था. मुकदमा न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर के निर्माण के लिए पोलैंड के 200 अवैध आव्रजकों को काम दिये जाने के खिलाफ दायर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें