अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैसी के एक पांच वर्षीय फैन की तब खुशी की सीमा न रही जब उन्हें अपने आदर्श से एक तोहफ़ा मिला है.
दरअसल, प्लास्टिक पर छपी मैसी की तस्वीर को शर्ट बनाकर पहनने वाले अफ़ग़ानिस्तान के मुरतज़ा अहमदी की फ़ोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी.
उनका पता लगाने में बीबीसी ट्रैंडिंग ने मदद की और अर्जेंटीना के ख़िलाड़ी ने मुरतज़ा को अपने नाम वाली असल टी शर्ट भेज दी.
बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ़ ने मुरतजा अहमदी की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने मैसी के हस्ताक्षर वाली टी शर्ट पहनी हुई है.
मुरतजा के पिता गुजारे लायक ही खेती कर पाते है. उनका कहना है कि वे कभी अपने बेटे को ये तोहफ़ा खरीद कर नहीं दे सकते थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)