साउथ कैरोलीना में हिलेरी को सैंडर्स पर बडी जीत

कोलंबिया : साउथ कैरोलीना में राज्य के अश्वेत डेमोक्रेट्स से भारी समर्थन हासिल करके हिलेरी क्लिंटन ने बर्नी सैंडर्स पर एक बडी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही उन्होंने मंगलवार को विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. हिलेरी की जीत से उनके चुनाव अभियान को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 8:59 AM

कोलंबिया : साउथ कैरोलीना में राज्य के अश्वेत डेमोक्रेट्स से भारी समर्थन हासिल करके हिलेरी क्लिंटन ने बर्नी सैंडर्स पर एक बडी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही उन्होंने मंगलवार को विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. हिलेरी की जीत से उनके चुनाव अभियान को एक अहम बल मिला है. इसके साथ ही उन्हें आठ साल पहले साउथ कैरोलीना में बराक ओबामा के हाथों मिली हार की कडवी यादें भी मिटा देने का अवसर मिल गया.

हिलेरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘साउथ कैरोलीना के लिए, हमारे अभियान से जुडे स्वयंसेवियों के लिए, इसे ताकत देने वाले समर्थकों के लिए: शुक्रिया.” चुनावी दौड हिलेरी के पक्ष में होने की घोषणा के साथ ही कोलंबिया में अभियान की जीत के लिए आयोजित पार्टी में मौजूद समर्थक खुशी से सराबोर हो गए. हार को भांप चुके सैंडर्स मतदान पूरा होने से पहले ही राज्य से चले गए थे और उन्होंने अपना ध्यान उन राज्यों पर लगा दिया है, जहां अगले मंगलवार को चुनाव होने हैं. एक बयान में सैंडर्स ने आक्रामकता के साथ चुनाव लडने का संकल्प लिया है.

Next Article

Exit mobile version