बगदाद :पूर्वी बगदाद मेंरविवारको हुए एक बाजार में आतंकवादी हमले में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गयी और करीब 100 अन्य घायल हो गए.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिया बहुल जिले सद्र शहर के भीड़ वाले मरेडी बाजार में एक बम विस्फोट हुआ और कुछ ही मिनट बाद एक आत्मघाती हमलावर ने पहले विस्फोट स्थल पर उमडी भीड़ के बीच खुद कोउड़ा लिया.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मैन ने पहले कहा था कि विस्फोटों में 38 लोगों की मौत होगयी और 62 अन्य घायल हो गए. बाद में कई अस्पताल के अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढाकर 59 और घायलों की संख्या 95 कर दी. सभी अधिकारियों ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे सूचना देने के लिए अधिकृत नहीं थे.
बगदाद में और बाहरी वाणिज्यिक इलाकों को निशाना बना कर किए गए हालिया विस्फोटों में यह हमला सर्वाधिक भयावह है.
#UPDATE Baghdad market blasts 'kill at least 24' as IS claims attack https://t.co/uv5CNXrg8X pic.twitter.com/niOwIE1fD7
— AFP News Agency (@AFP) February 28, 2016
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद से करीब 30 किमी दूर महमूदिया शहर में एक बम विस्फोट में तीन दुकानदार मारे गए और दस घायल हो गए. उसने बताया कि बगदाद के दक्षिणी डोरा इलाके में एक अन्य विस्फोट में चार और लोग मारे गए. इस्लामिक स्टेट संबद्ध अमाक न्यूज एजेंसी ने बाद में सद्र शहर विस्फोटों की जिम्मेदारी ली.