कैसा रहा बजट 2016 : जानें विश्लेषकों की राय

बजट डेस्क साल 2016-17 का बजट आज संसद में पेश हुआ. इस बीच शेयर बाजार में जबर्दस्त गिरावट देखी गयी. हालांकि बाद में 500 अंक की रिकवरी हुई. बजट 2016 को लेकर विभिन्न विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है.ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह एक " रूरल बजट" रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स के कंसल्टिंग एडीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 1:57 PM

बजट डेस्क

साल 2016-17 का बजट आज संसद में पेश हुआ. इस बीच शेयर बाजार में जबर्दस्त गिरावट देखी गयी. हालांकि बाद में 500 अंक की रिकवरी हुई. बजट 2016 को लेकर विभिन्न विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है.ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह एक " रूरल बजट" रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स के कंसल्टिंग एडीटर स्वामीनाथन अय्यर ने कहा कि बजट बढिया है. सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि यह बजट किसानों और मध्यम वर्ग पर फोकस है.
उद्योगपति उदय कोटक ने कहा कि बजट संतुलित है. राजकोषीय घाटा को नियंत्रण में रखा गया है. आरबीआई को प्रोत्साहन होगा. ब्याज दर में कमी करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि गांव में अधारभूत संरचना के लिए ज्यादातर खर्च करना अच्छी बात है. बैंकिग सेक्टर में 25000 करोड़ की पूंजी देने से पीएसयू सेक्टर के बैंकिग की सेहत सुधर सकती है.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि वित्त मंत्री अपने टेस्ट में पास हुए हैं. बजट में सबके लिए कुछ न कुछ है. वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि बजट में कई ऐसे चीज है जो आमलोगों को राहत देगी. उन्होंने कहा कि किराये के घर में रहने वाले लोगों को छूट दी गयी है. उन्होंने कहा कि अगर गांवों में विकास होगा तो इसका लाभ पूरी अर्थव्यवस्था को मिलेगा.डीएलएफ के राजीव तलवार ने कहा कि बजट से हाउसिंग सेक्टर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर को मजबूती मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version