बजट से देश को गरीबी से मुक्ति मिलेगी : पीएम मोदी
बजट डेस्क बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बजट का सबसे बड़ा फोकस, गरीब, गांव महिलाएं व युवा है. इस बजट से गांव को गरीबी से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि गांवों में बड़े पैमाने पर गरीब घर के महिलाओं को धुएं का सामना करना पड़ता है. उनके लिए एलपीजी […]
बजट डेस्क
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बजट का सबसे बड़ा फोकस, गरीब, गांव महिलाएं व युवा है. इस बजट से गांव को गरीबी से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि गांवों में बड़े पैमाने पर गरीब घर के महिलाओं को धुएं का सामना करना पड़ता है. उनके लिए एलपीजी गैस की सुविधा प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्टडी के मुताबिक एक गरीब महिला को 400 सिगरेट के इतना धुएं का सेवन हर रोज करना पड़ता है. इससे गांव में ग्रामीण महिलाएं व बच्चों के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है. किसी परिवार में एकाध बीमारीहोती है तो वो पूरा जीवन तबाह हो जाता है. खासकर हमारे सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य के लिए हम काफी सजग है.हमारा देश सुरक्षित रहे सुरक्षा क्षेत्र में हमेशा सेना सक्षम बने. "वन रैंक, वन पेंशन " व सेना को आधुनिक बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं. सरकार अधारभूत संरचना के क्षेत्र में 2 लाख करोड़ खर्च करेगी. इससे रोजगार का सृजन होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दलित -आदिवासी युवक "जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रियेटर " बनना चाहते हैं.
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अभी तक सरकार शिक्षा के प्रसार में ध्यान देती थी लेकिन, अब सरकार शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता पर ध्यान देगी. टैक्स के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार नेसामान्य नागरिकों को टैक्स के जटिल व्यवस्था से मुक्ति दिलाने की ओर कदम उठायी है. अब बेहद सरल टैक्स प्रणाली लायी गयी है. पीएम मोदी ने कहा मैं एक बार फिर श्रीमान अरुण जेटली जी को इस बजट के लिए बधाई देना चाहता हूं. देशवासियों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि यह बजट उनके सपनों को पूरा करेगा.