जब जेटली ने कहा – लहर-लहर तूफान मिले और मौज-मौज मझधार हमें
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बजट की शुरुआत शायरी के साथ की. उन्होंने कहा ..कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें, जब लहर-लहर तूफान मिले और मौज-मौज मझधार हमें. फिर भी दिखाया है हमने और फिर यह दिखा देंगे सबको, कि इन हालात में आता है दरिया […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बजट की शुरुआत शायरी के साथ की. उन्होंने कहा ..कश्ती चलाने वालों ने जब हार के दी पतवार हमें, जब लहर-लहर तूफान मिले और मौज-मौज मझधार हमें. फिर भी दिखाया है हमने और फिर यह दिखा देंगे सबको, कि इन हालात में आता है दरिया पार करना हमें.
गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब भाजपा को सरकार मिली थी, तो उस वक्त राजकोषीय घाटा बढ़ा हुआ था. हमने उस पर काबू पाया. वहीं नहीं 7 प्रतिशत से ज्यादा का विकास दर भी हासिल किया. लगातार दो ख़राब मॉनसून के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था बेहतर बनी हुई है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 350 बिलियन डॉलर है.
जेटली ने कहा तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हमने देश के अर्थव्यवस्था को मजबूती के लिए हरसंभव कदम उठाया है.