बॉलीवुड में आये दिन किसी ऑनलाइन सव्रे के जरिए किसी-न-किसी स्टार को सबसे चेहता करार दिया जाता है, तो कभी किसी स्टार को सबसे ज्यादा आकर्षक. ऐसे कई सव्रे आये दिन सामने आते रहते हैं. इन सव्रे रिपोर्ट को यह स्टार कितना सच या गलत मानते हैं, डालते हैं एक नजर.
अभी हाल ही में खबर आयी थी कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने वर्ल्ड सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन का खिताब चौथी बार अपने नाम कर लिया है. यूके स्थित ईस्टर्न आई न्यूजपेपर ने यह सर्वेक्षण किया है. जब कैटरीना कैफ से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुङो नहीं पता कि मेरे नाम ऐसा कोई रिकॉर्ड है. यह मेरे लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है, लेकिन इस तरह की बातें सुन कर अच्छा भी लगता है (हंसते हुए). मगर इस तरह के सव्रेक्षण पर मैं भरोसा नहीं करती हूं. मेरा नाम है तो मुङो यकीन है.
अब तक इस तरह के सव्रेक्षण में कई खिताब जीत चुकी बेबो यानी करीना कपूर खान भी इस तरह के सर्वेक्षणों पर सवाल उठाती हैं. वे कहती हैं कि आये दिन कोई न कोई सव्रेक्षण होते रहते हैं. कभी कोई मैग्जीन करती रहती है कभी कोई. मैं इन ऑनलाइन पोल में तभी विश्वास करती हूं अगर इनसे कोई बड़ा विश्वसनीय नाम जुड़ा होता है, तो ठीक है. वरना मैं इस तरह के पोल पर यकीन नहीं करती हूं.
ऐसा ही कुछ करीना के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’ में को-स्टार रह चुके रितिक रोशन भी मानते हैं. वे कहते हैं कि अक्सर हमें यह सुनने को मिलता रहता है कि मैं ग्रीक गॉड की तरह दिखता हूं. अरे, ग्रीक में मुङो कोई जानता तक नहीं है और आप मुङो वहां का गॉड बना रहे हैं. हाल ही में सबसे ज्यादा डेंजर्स सेलिब्रिटी का खिताब जीत चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन ऑनलाइन सव्रे के बारे में ज्यादा नहीं सोचती हैं. वे कहती हैं कि हर दिन कुछ न कुछ सुनने को मिलता है कि फलां एक्टर या एक्ट्रेस को वोटिंग के जरिये यह खिताब मिला, तो कभी वह.. फिर दो हफ्ते बाद एक अलग कहानी सुनने को मिल जाती है.
इन ऑनलाइन सव्रे रिपोर्ट पर बॉलीवुड के दबंग खान सलमान दो टूक शब्दों में कहते हैं कि सभी को खुश करने की जैसे होड़-सी मची है. कोई बड़ी नामचीन कंपनी भी सव्रे करवाती है, तो सभी को खुश रखने का काम करती है. किसी एक्ट्रेस को सेक्सी का खिताब दे दिया, तो किसी एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली करार दे दिया जाता है, तो किसी को बेस्ट ड्रेस के लिए. ऐसा ही अभिनेताओं के साथ भी होता है. सभी को खुश रखेंगे, तो उनका फायदा ही मिलेगा. बस यही खेल चलता रहता है. हकीकत इन रिपोर्ट से काफी दूर है.