फेसबुक में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे जुकरबर्ग
न्यूयार्क : फेसबुक इंक के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के41.4मिलियन शेयर मार्केट में बेचेंगे. इन शेयरों की कीमत2.3बिलियन डॉलर आंकी जा रही है. जुकरबर्ग की अभी फेसबुक में कुल58.8फीसदी हिस्सेदारी है,जो कि इन शेयरों के बेचे जाने के बाद56.1फीसदी ही रह जायेगी. उल्लेखनीय है कि ये शेयर क्लास ए शेयर हैं. प्रत्येक क्लास ए […]
न्यूयार्क : फेसबुक इंक के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के41.4मिलियन शेयर मार्केट में बेचेंगे. इन शेयरों की कीमत2.3बिलियन डॉलर आंकी जा रही है. जुकरबर्ग की अभी फेसबुक में कुल58.8फीसदी हिस्सेदारी है,जो कि इन शेयरों के बेचे जाने के बाद56.1फीसदी ही रह जायेगी. उल्लेखनीय है कि ये शेयर क्लास ए शेयर हैं. प्रत्येक क्लास ए शेयर एक वोट की प्रतिनिधित्व रखता है,जबकि क्लास बी का हर शेयर10वोट की कीमत रखता है और किसी भी समय क्लास ए शेयर में बदला जा सकता है. सोशल साईट के बोर्ड मेंबर मार्क एंड्रेसन भी अपने1.65मिलियन क्लास ए शेयर बेचेंगे जिनकी कुल कीमत27मिलियन डॉलर है.