15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अगले कुछ दिनों में ठिठुरेगी रांची, रहें सतर्क

रांची : बडा दिन के आते ही पूरे झारखंड में ठंड का प्रकोप बढता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज 22 तारीख को रांची शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा. आकाश में बादल छाये रहेंगे. लेकिन 24 तारीख से आकाश साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आयेगी. बादल छंटने […]

रांची : बडा दिन के आते ही पूरे झारखंड में ठंड का प्रकोप बढता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज 22 तारीख को रांची शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा. आकाश में बादल छाये रहेंगे. लेकिन 24 तारीख से आकाश साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आयेगी.

बादल छंटने से ठंड बढेगी और लोगों को शीतलहरी का प्रकोप झेलना पडेगा. पूर्वानुमानों के अनुसार न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और उससे नीचे भी जा सकता है. जमशेदपुर में भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री या उससे भी नीचे जा सकता है. मौसम विभाग ने सचेत किया है कि राज्य में रांची सहित अन्य जिलों में 25 दिसंबर से ठंड बढ़ सकती है.

हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. ठंड 10 जनवरी तक चरम पर रहेगा. इस दौरान लोगों को कुहासे का प्रकोप भी झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में कुहासे से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. चूंकि बारिश अच्छी हुई है. मिट्टी में नमी है. इसलिए कुहासे का प्रकोप रहेगा. विजिबलिटी की कमी होगी. इससे वाहनों का परिचालन व वायु सेवा पर असर पड़ सकता है. बढती ठंड को देखते हुए अधिकांश स्कूलों ने बच्चों की छुट्टी कर दी है.

बावजूद इसके ठंड से बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है. अभिभावक ध्यान दें कि बच्चे हमेशा सॉक्स पहनें और उन्हें टोपी भी पहनाएं. जहां तक हो सके उन्हें ठंडा पानी पीने न दें. इससे उन्हें बीमारियों से बचाया जा सकता है. बच्चों के साथ बडे भी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. वृद्धजन ठंडे पानी से स्नान करने से बचें और गर्म भोजन ग्रहण करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें