18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक : बगदाद के दक्षिण में आत्मघाती ट्रक बम हमले में 47 लोगों की जान गयी

हिल्ला :: इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिण में हिल्ला शहर की भीडभाड वाली बाहरी चौकी पर एक ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गयी. बाबिल प्रांतीय परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख फलेह अल राधी ने कहा, ‘‘हिल्ला के उत्तरी प्रवेश मार्ग पर चौकी पर हमला किया गया. […]

हिल्ला :: इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिण में हिल्ला शहर की भीडभाड वाली बाहरी चौकी पर एक ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गयी.

बाबिल प्रांतीय परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख फलेह अल राधी ने कहा, ‘‘हिल्ला के उत्तरी प्रवेश मार्ग पर चौकी पर हमला किया गया. ‘ हिल्ला के एक अस्पताल के डॉक्टर ने इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या 47 बतायी है जिनमें 20 सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। विस्फोट में कम से कम 72 लोग घायल भी हो गए.राधी और पुलिस अधिकारियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है. इस साल इराक में किसी भी कार बम हमले में हताहतों की यह सर्वाधिक संख्या है.

अधिकारियों के अनुसार जिस वाहन में विस्फोट हुआ, वह ट्रक था और उस पर विस्फोटक लदा था. हिल्ला में प्रवेश की कोशिश करने पर जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तब धमाका कर दिया गया.सोशल मीडिया पर डाली गयी तस्वीरों में चौकी के ईद-गिर्द काफी विनाश नजर आ रहा है.हिल्ला के एक अस्पताल के डाक्टर ने कहा कि कम से कम 11 घायलों की हालत गंभीर है.ऐसे हमले करने वाले इस्लामिक स्टेट का बगदाद के दक्षिण में निश्चित ठिकाना नहीं है क्योंकि सुरक्षाबल और संबद्ध मिलिशिया ने वर्ष 2014 के आखिर से जिहादियों के खिलाफ जबर्दस्त मुहिम चला रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें