18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसंग एस4 भारत में लांच, मुनाफा बढ़ा

नयी दिल्लीः सैमसंग ने भारत में गैलक्सी एस 4 लांच कर दिया है. एस4 41,500 रुपये में बाजार में उपलब्ध है. इस फोन में बहुत सारे फीचर्स है. इसमें दो जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है 5 इंच का स्क्रीन, फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल कैमरा, 8 कोर प्रोसेसर […]

नयी दिल्लीः सैमसंग ने भारत में गैलक्सी एस 4 लांच कर दिया है. एस4 41,500 रुपये में बाजार में उपलब्ध है.

इस फोन में बहुत सारे फीचर्स है. इसमें दो जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है 5 इंच का स्क्रीन, फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल कैमरा, 8 कोर प्रोसेसर है. इसका वजन 130 ग्राम है और इसकी मोटाई सिर्फ 7.9 मिलीमीटर है. टचस्क्रीन को दस्ताने पहनकर भी यूज किया जा सकता है.

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 लगे होने से यह डैमेज रेसिस्टेंस है और पुराने वर्जन से तीन गुना ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंस है. इसमें हार्डवेयर अपग्रेड करने की सुविधा है. गैलेक्सी एस4 में ऐंड्रॉयड का लेटेस्ट 4.2 वर्जन है और अपग्रेडेड टचविज यूजर इंटरफेस है. इसमें एक ऐक्टिव डुअल कैमरा है. इस कैमरे से फ्रेम में स्टिल और विडियो शूट किया जा सकता है. जो पसंद ना आए उसे फ्रेम से निकाला जा सकता है.. इस फोन में स्मार्ट पॉज है जो नजर स्क्रीन से हटने पर शूटिंग रोक देता है. ऐसी कई अन्य फीचर्स के साथ सैमसंग का गैलक्सी एस 4 बाजार में उपलब्ध है.

सैमसंग को मुनाफा – स्मार्टफोन की बिक्री लगातार अच्छी बनी रहने से सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स कंपनी का इस साल पहली तिमाही का शुद्ध लाभ रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया. हालांकि, कंपनी ने अप्रैल में अपने अग्रणी उत्पाद ग्लैक्सी का उन्नत उत्पाद भी बाजार में उतारा है.

नए साल की पहली तिमाही में आमतौर पर उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों की बिक्री ठंडी रहती है. विश्लेषकों का यह भी कहना है कि इस माह कंपनी के गैलेक्सी एस4 स्मार्टफोन पेश है और बहुत से लोगों ने इसके इंतजार में खरीदारी टाली है. इसके बावजूद कंपनी की स्मार्टफोन बिक्री अच्छी रही है.एप्पल इंक ने कहा है कि उसके नए आईफोन बाजार में आने की उम्मीद में पुराने मॉडल की बिक्री कम रही है. सैमसंग एस4 की बिक्री अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में आज से कर रही है. अमेरिका में इसकी बिक्री कल से शुरु हो रही है.

सैमसंग का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च की तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 7,200 अरब वॉन (6.5 अरब डालर) पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 5,000 अरब वॉन रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें