श्री रविशंकर का विवादित कार्यक्रम आज से

दिल्ली में यमुना के किनारे श्री रविशंकर का तीन दिन का सांस्कृतिक महोत्सव आज से शुरू हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं. यमुना किनारे इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ख़ासा विवाद हुआ है. बिहार में हाई स्कूल यानी दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 12:06 PM
undefined
श्री रविशंकर का विवादित कार्यक्रम आज से 4

दिल्ली में यमुना के किनारे श्री रविशंकर का तीन दिन का सांस्कृतिक महोत्सव आज से शुरू हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं.

यमुना किनारे इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ख़ासा विवाद हुआ है.

बिहार में हाई स्कूल यानी दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इस दौरान नक़ल को रोकना अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती होगी.

श्री रविशंकर का विवादित कार्यक्रम आज से 5

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लागार्द आज दिल्ली में आईएमएफ़ एडवांस एशिया कांफ्रेस का उद्धाटन करेंगी. इस कार्यक्रम में आए प्रतिनिधियों को वित्त मंत्री अरुण जेटली भी संबोधित करेंगे.

गुजरात में पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की ज़मानत याचिका पर सूरत की एक अदालत फैसला सुना सकती है.

टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दो मुक़ाबले होंगे. दोनों ही मैच हिमाचल के धर्मशाला में होंगे, पहले मैच में नीदरलैंड्स और ओमान आमने सामने हैं जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड भिड़ेंगे.

श्री रविशंकर का विवादित कार्यक्रम आज से 6

जापान में 2011 में आई सूनामी को आज पांच साल पूरे हो रहे हैं, इस मौक़े पर वहां कई कार्यक्रम रखे गए हैं.

वहीं चीन में चल रहे सालाना संसदीय सत्र का आज आठवां दिन है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version