आद्रा : आद्रा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पुरुलिया जिले के गोडी बेरो निवासी स्वरूप कुमार चौधरी ने तत्काल के टिकट दलालों द्वारा उनके भाई के साथ मारपीट करने की शिकायत स्टेशन में रखी शिकायत पुस्तिका में दर्ज करायी है.
श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने तत्काल टिकट कटाने के लिए अपने भाई तापस चौधरी को आद्रा आरक्षण काउंटर भेजा था. वह शुक्रवार की रात आठ बजे वहां पहुंच कर लाइन में लग गये, उस समय वहां कोई नहीं था, लेकिन कुछ भरे हुए फार्म वहां रखा हुआ था, उन्होंने आरपीएफ को इसकी जानकारी दी.
तो उसे बताया गया कि वह अपना फार्म वहीं नीचे रख दे. रात लगभग साढ़े 12 बजे दो युवक वहां आये और उसने तापस का फार्म हटा कर अपना फार्म वहां रखने लगा. तापस ने जब विरोध किया तो उसका फार्म फाड़ दिया और उसके साथ मारपीट की, युवकों ने यह भी कहा कि यहां पहले टिकट उन्हें ही मिलेगा. घटना के बाद तापस ने आरपीएफ को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के एक घंटे बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले युवक जा चुके थे.
सुबह जब बुकिंग काउंटर खुला तो फिर वे लोग आये और सभी फार्म हटा कर पहले टिकट कटा कर चले गये. बुकिंग काउंटर में पूछने पर उसे दूसरे दिन आने को कहा गया. श्री चौधरी का कहना है कि यहां रेलवे सुरक्षा कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के सहयोग से टिकट की दलाली करने वाले दूसरे को टिकट नहीं कटाने देते हैं.
टिकट की दलाली कर कुछ अपराधी प्रवृति के युवक मोटी कमाई कर रहे हैं. श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने आरपीएफ व जीआरपी में भी मामले की शिकायत की है.