10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के बाद पीएम आज पहली बार बिहार में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर आयेंगे. इस दौरान वे पटना में करीब डेढ़ घंटा तक रहेंगे. पीएम एयरपोर्ट से सीधा हाइकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे. यहां एक घंटा रहने के बाद वे हाजीपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. वहां पीएम दीघा और मुंगेर रेल सह सड़क […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर आयेंगे. इस दौरान वे पटना में करीब डेढ़ घंटा तक रहेंगे. पीएम एयरपोर्ट से सीधा हाइकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे. यहां एक घंटा रहने के बाद वे हाजीपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. वहां पीएम दीघा और मुंगेर रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके अतिरिक्त वे एक रेल पुल का शिलान्यास भी करेंगे. उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री इस दौरे पर बिहार से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं. इधर प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लिए पटना सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. इसका रिहर्सल भी शुक्रवार को िकया गया. वहीं, शनिवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है.

घंटा भर तक हाइकोर्ट में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना हाइकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन में एक घंटा मौजूद रहेंगे. वे दोपहर 1.45 बजे हाइकोर्ट पहुचेंगे और 2.45 बजे वहां से रवाना हो जायेंगे. प्रधानमंत्री शताब्दी समारोह को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय विधि मंत्री डॉ सदानंद गौड़ा, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर के भी मौजूद रहने की संभावना है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए हाइकोर्ट व उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा- व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शताब्दी समारोह के उद्घाटन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भाग लिया था.

हाइकोर्ट की स्थापना के सौ साल पूरा होने पर आयोजित शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को भव्य और गरिमापूर्ण बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गयी है. कोर्ट परिसर की भव्य सजावट की गयी है. शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

भजन गायक अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके आलावा स्थानीय कलाकार और संत जोसेफ स्कूल भागलपुर के बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे. इस मौके पर हाइकोर्ट में 50 साल से प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया जायेगा.

मंच पर ये रहेंगे मौजूद

हाइकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर, पटना हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी , केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर रहेंगे.

गेट नंबर दो से जायेंगे प्रधानमंत्री

समापन समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री का कारकेट दो नंबर गेट से प्रवेश करेगा. इसी गेट से राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित मंच पर रहेनवाले सभी लोग प्रवेश करेंगे. गेट नं-1 से सुप्रीमकोर्ट व हाइकोर्ट के न्यायाधीश प्रवेश करेंगे. गेट नंबर तीन से वरीय सरकारी पदाधिकारी, वीआइपी और सम्मानित होने वाले अधिवक्ता प्रवेश करेंगे. गेट नंबर चार से अन्य अधिवक्ता प्रवेश करेंगे.

पीएम इन िसटी . सुरक्षा का चाक-चौबंद इंतजाम

दोपहर एक से तीन बजे बेली रोड में

बाधित रह सकता है परिचालन

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर बेली रोड में शनिवार को एक बजे दिन से तीन बजे तक यातायात व्यवस्था बाधित हो सकती है. एक बजे के बाद किसी भी समय उस मार्ग में वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जा सकती है. पीएम दोपहर 1:35 बजे एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे. उनके आने के 15 से 20 मिनट पूर्व ही बेली रोड पर दोनों फ्लैंकों में पटना एयरपोर्ट से लेकर आयकर गोलंबर तक यातायात को रोक दिया जायेगा. पीएम 1:45 बजे पटना उच्च न्यायालय पहुंच जायेंगे. वे यहां एक घंटा तक रहेंगे. उनके पटना उच्च न्यायालय में जाने के बाद बेली रोड के एक फ्लैंक पर आवागमन शुरू किया जा सकता है. पीएम 2:45 बजे हाइकोर्ट से निकल जायेंगे. इससे 20 मिनट पूर्व ही उस मार्ग पर यातायात रोक दिया जायेगा.

मैट्रिक परीक्षार्थियों को रखना होगा ध्यान

मैट्रिक के जिन परीक्षार्थियों को बेली रोड से सटे परीक्षा केंद्र पर जाना है वे एक बजे दिन के पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायें. हालांकि पुलिस ने कई वैकल्पिक मार्ग भी बनाये हैं, लेकिन उन मार्गों का प्रयोग करने में भी परेशानी हो सकती है. बेहतर होगा कि वे एक बजे दिन तक ही अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच जायें. अगर पीएम के कार्यक्रम में कोई फेरबदल होता है तो उसी के हिसाब से बेली रोड में यातायात बंद किया जायेगा.

रूट में इस तरह होगा परिवर्तन

बेली रोड में डुमरा से पूरब जाने वाले वाहनों को हवाई अड्डा पश्चिमी गेट और वेटनरी ग्राउंड की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

बेली रोड में इनकम टैक्स गाेलंबर से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों को वीरचंद पटेल, आर ब्लॉक की तरफ भेजा जायेगा.

बोरिंग कैनाल रोड से हड़ताली मोड़ की आेर जाने वाले वाहनों को बोरिंग कैनाल रोड से राजा पुल की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

पत्ता भी नहीं गिरे, ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना आ रहे है. उनकी सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से लेकर पटना उच्च न्यायालय तक बेली रोड पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती शनिवार की सुबह से ही कर दी जायेगी. ऐसी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है कि पेड़ से कोई पत्ता भी पीएम के काफिले के इर्द-गिर्द न गिरे. इसके अलावा पूरे बेली रोड में बैरिकेडिंग की गयी है. फुटपाथी दुकानदारों को हटने का निर्देश दे दिया गया है. उन्हें शनिवार को दोपहर एक से तीन बजे के बीच बेली रोड में नजर नहीं आने की चेतावनी भी दी गयी है.

इसके साथ ही बेली रोड को जोड़ने वाले हर लिंक पथों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और शुक्रवार की शाम को ही उन लिंक पथों में बैरिकेडिंग कर दी गयी. पीएम के आगमन की सूचना मिलते ही लोहे की ट्रॉली या बांस से घेराबंदी कर दी जायेगी. पीएम की सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में रहेगी और एसपीजी के निर्देश पर पटना पुलिस काम करेगी. एसपीजी की टीम ने पटना उच्च न्यायालय से लेकर एयरपोर्ट पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था व वहां जवानों की तैनाती के संबंध में पटना पुलिस के अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

पटना उच्च न्यायालय से लेकर पटना एयरपोर्ट तक एक हजार से अधिक पुलिस बल व अधिकारियों को लगाया गया है. क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है, जो किसी भी सूचना पर तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर देगी. शुक्रवार को लेकर पीएम के कारकेड का रिर्हसल भी किया गया.

इस दौरान जहां-जहां वाहनों के आवागमन को रोकना था, वहां रोका गया और जहां-जहां पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, वहां पहले से ही जवान मौजूद थे.

होटलों व सार्वजनिक स्थलों की चेकिंग

पटना पुलिस की टीम ने तमाम होटलों के साथ ही सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों की चेकिंग शुक्रवार की शाम से ही शुरू कर दी. होटलों के रजिस्टर की जांच की गयी और होटल प्रशासन को यह जानकारी दे दी गयी कि अगर कोई संदिग्ग्ध नजर आये तो तुरंत ही पुलिस को इस बात की सूचना दें. दूसरी ओर रेल पुलिस प्रशासन ने भी प्लेटफॉर्म व पटरियों की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए रेल एसपी पीएन मिश्र के निर्देश पर चेकिंग के लिए विशेष टीम भी गठित की गयी है, जो पीएम के पटना में रहने के दौरान तक चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी.

हाइकोर्ट में ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था

नीले कार्ड वाले वाहनों को गेट नंबर एक से प्रवेश की इजाजत मिलेगी. उन वाहनों की पार्किंग हाइकोर्ट परिसर में मुख्य पथ के किनारे होगी. यह जगह भर जाने पर हाइकोर्ट के उत्तरी-पश्चिमी कोने पर वाहनों की पार्किंग करायी जायेगी.

हरे कार्ड वाले वाहनों को हाइकोर्ट के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में एसबीआइ एटीएम के पास गेट नंबर-3 से प्रवेश कराया जायेगा. इनकी पार्किंग हाइकोर्ट के प्रशासनिक भवन परिसर में बने पार्किंग स्थल में होगी.

लाल कार्ड वाले वाहनों को मिलर स्कूल व जल पर्षद भवन के सामने गेट नंबर चार के दक्षिण में बने पार्किंग स्थल में खड़ा कराया जायेगा.

हाइकोर्ट शताब्दी समारोह के दौरान मीडिया के वाहनों का पार्किंग स्थल गेट नंबर तीन से 100 गज दूर दक्षिण सड़क के फ्लैंक में किया गया है. इसके अलावा दूरदर्शन के दो ओबी बैन की पार्किंग गेट नंबर तीन के पास हाइकोर्ट के दक्षिण हिस्से में करायी जायेगी.

दो रेल पुलों का उद्घाटन और एक का शिलान्यास

बहुप्रतीक्षित मुंगेर रेल पुल शनिवार से प्रारंभ हो जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2774 करोड़ की लागत से 3.69 किमी लंबे इस रेलवे पुल पर मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही उनके द्वारा गंगा नदी पर बने दीघा-पहलेजा रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा जबकि मोकामा में राजेंद्र सेतु के पास बनने वाले नये अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास किया जायेगा. पीएम मोदी पाटलिपुत्र से लखनऊ के बीच चलने वाली नयी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायेंगे.

हाजीपुर के छौंकिया में होगा मुख्य कार्यक्रम : सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर के छौंकिया में बने मंच से एक साथ इन योजनाओं को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके साथ ही साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन व राजेेंद्र पुल मोकामा के दक्षिणी छोर पर भी आयोजन स्थल बनाया गया है, जहां पर स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. साहेबपुर कमाल छोर से ही मुंगेर रेल पुल पर मालगाड़ियाें का परिचालन शुरू किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री व रेल मंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद को भी आमंत्रण दिया गया है.

दीघा पुल पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेल सोनपुर से पाटलिपुत्र के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी प्रधानमंत्री के आगमन के दिन से ही किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05222 सोनपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप सोनपुर से 15.15 बजे खुलेगी तथा 15.28 बजे पहलेजा घट रूकते हुए 16.00 बजे पाटलिपुत्र जंकशन स्टेशन पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र – लखनऊ नयी ट्रेन

पटना . रेलवे 14 मार्च से पाटलिपुत्र से दीघा रेल पुल होते हुए छपरा-गोरखपुर के रास्ते लखनऊ के लिए एक नयी सुपरफास्ट ट्रेन भी चलायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि यह नयी ट्रेन सप्ताह में तीन चलायी जायेगी. पाटलिपुत्र एवं लखनऊ से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खुलेगी.

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ – पाटलिपुत्र सुपरफास्ट ट्रेन लखनऊ से सुबह पांच बजे खुलकर वाया गोरखपुर-छपरा-दिघवारा होते हुए ढाई बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में उसी दिन गाड़ी संख्या 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट ट्रेन पाटलिपुत्र से तीन बजे खुलकर रात्रि 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन पाटलिपुत्र और लखनऊ के बीच दीघवारा, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर बस्ती, गोंडा एवं बादशाह नगर स्टेशनों पर रूकेगी. इस नई ट्रेन में द्वितीय श्रेणी चेयरकार के छह कोच, साधारण श्रेणी के चार कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 12 कोच होंगे.

पटना एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री की अगवानी के िलए पहुंचेंगे भाजपा नेता

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत और फिर बिदाई देने के लिए भाजपा ने नेता एयरपोर्ट पर रहेंगे. हाजीपुर के कार्यक्रम में सुशील मोदी और प्रेम कुमार भाग लेंगे. एयरपोर्ट पर श्री मोदी व डा. कुमार के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय , नंदकिशोर यादव, सीपी ठाकुरष अश्विनी चौबे . गोपाल नारायण सिंह सहित पार्टी के कई वरीय नेता रहेंगे.

समय से पहले पहुंचें यात्री

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट को हाइअलर्ट पर रखा गया है. आम यात्रियों के विमान में कोई फेर बदल नहीं किया गया है, लेकिन एयरपोर्ट डायरेक्टर ने सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि वह विमान पकड़ने के लिए समय से पहले आयें, ताकि किसी भी यात्री की फ्लाइट नहीं छूटे. आम यात्रियों को एयरपोर्ट थाने के रास्ते आना-जाना है. यह जानकारी एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र प्रसाद लाहौरिया ने दी.

अनुपस्थित

पारिवारिक कारणों से सभा में नहीं आयेंगे शत्रुघ्न

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को पटना आगमन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद नहीं रहेंगे. उनके बड़े भाई डॉ भरत सिन्हा की पूर्व पत्नी का निधन हो जाने के कारण वे पारिवारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. डॉ भरत सिन्हा का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और वह अलग रह रही थीं.

सुरक्षा व्यवस्था

डॉग स्कवॉयड व बम स्कवॉयड की टीम ने की जांच

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना उच्च न्यायालय में आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और न्यायालय के पूरे परिसर की डॉग स्कवॉयड व बम स्कवॉयड की टीम ने जांच की. इस दौरान पार्किंग में लगे वाहनों की भी चेकिंग की गयी. यह प्रक्रिया शनिवार सुबह में भी की जायेगी. इस दौरान हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें