बाल-बाल बचे ट्रंप, समर्थकों ने भारतीय मूल के पत्रकार से पूछा- आईएसआईएस के फोटो…

वाशिंगटन : शिकागो में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप की रैली के रद्द होने के बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई जिसे कवर करने अमेरिका के एक प्रमुख टेलीविजन चैनल के साथ काम करने वाले भारतीय मूल के एक पत्रकार पहुंचे. यहां विरोधियों और समर्थकों के बीच झड़प के कारण ट्रंप की रैली को रद्द करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 8:37 AM

वाशिंगटन : शिकागो में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप की रैली के रद्द होने के बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई जिसे कवर करने अमेरिका के एक प्रमुख टेलीविजन चैनल के साथ काम करने वाले भारतीय मूल के एक पत्रकार पहुंचे. यहां विरोधियों और समर्थकों के बीच झड़प के कारण ट्रंप की रैली को रद्द करना पड़ा था.यहां भारतीय मूल के पत्रकार के साथ बदसलूकी की गई.

बिफर पडेट्रंप के समर्थक
भारतीय मूल के पत्रकार जब वहां का माहौल कवर कर ही रहे थे तभी उनपर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक बिफर पडे. रिपब्लिकन नेता की प्रचार रैली में प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए पुलिस ने पत्रकार को हिरासत में ले लिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकागो में ट्रंप की रैली के रद्द होने के बाद हो रहे प्रदर्शन को कवर करने के दौरान सीबीएस न्यूज के रिपोर्टर सोपन देब को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. समाचार संगठन ने कहा है कि देब प्रदर्शनकारियों और अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी पार्टी की ओर से दौड में सबसे आगे चल रहे ट्रंप के समर्थकों के बीच हुई झडप को कवर कर रहे थे.

भारतीय मूल के पत्रकारको जमीन पर फेंक दिया
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार देब ने आरोप लगाया है कि उनको जमीन पर फेंक दिया गया और बिना नोटिस या चेतावनी के हथकडी लगा दी गयी.इलिनोइस स्टेट पुलिस ने आरोप लगाया कि देब हिरासत में लिये जाने का विरोध कर रहे थे. हालांकि न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनके वीडियो और साथ के एक क्रू के वीडियो में देब विरोध करते हुए नहीं दिख रहे हैं. देब ने कहा, ‘‘ट्रंप के एक समर्थक ने रेनो कार्यक्रम में मुझसे पूछा कि क्या मैं आईएसआईएस के फोटो ले रहा हूं. जब मैंने आश्चर्य से देखा तो उसने कहा, ‘हां, मैं तुमसे पूछ रहा हूं’.’

बाल-बाल बचे ट्रंप
वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों की दौड़ में आगे चल रहे डोलाल्ड ट्रंप पर ओहियो की रैली में हमला करने की कोशि श की गई जिसमें वे बाल-बाल बच गए. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस शख्स को ट्रंप तक पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. इस हमले के बाद ट्रंप को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version